शहर के अविकसित व जर्जर पार्कों व चौराहों का होगा सुंदरीकरण / सौंदर्यीकरण : प्रकाश द्विवेदी

2823
प्रकाश द्विवेदी (सदर विधायक बाँदा )
रिपोर्टे – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:–सदर विधायक ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यो के क्रम में आज नगर के अविकसित व जर्जर पार्कों व चौराहों का सुंदरीकरण / सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है ।

आपको बतादे कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बाँदा नगर के अविकसित एवं लावारिश पड़े पार्कों तथा इन पार्कों में अतिक्रमण व कूड़ा आदि गन्दगी को देखते हुए व बाँदा नगर के जर्जर पड़े मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु अपने कार्यालय पत्रांक -एमएलए/4434 व 4444 के द्वारा आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा ने बाँदा विकास प्राधिकरण के माध्यम से इन उपेक्षित पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा जर्जर पड़े मुख्य चौराहों को चिन्हित कर इनके पुनः निर्माण व सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया गया था ।

विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी के प्रस्ताव के सापेक्ष आयुक्त द्वारा अवस्थापना निधि से विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इन विभिन्न पार्कों एवं मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण के कार्यो को अपनी कार्य योजना में शामिल किया गया है । प्रथम चरण में चार चौराहों क्रमश पद्माकर चौराहा,बाबुलाल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा व कालू कुँआ चौराहा व चार पार्कों आवास विकास ए ब्लाक का पार्क , आवास विकास ए ब्लाक कुलदीप शुक्ल के बगल वाला पार्क ,इन्द्रा नगर स्थित इन्द्रा पार्क तथा इन्द्रा में पानी की टंकी के नीचे वाला पार्क का सौंदर्यीकरण अपनी कार्य योजना में विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है।

इन पार्कों का सौंदर्यीकरण जहाँ पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए लाभकर होगा वही इससे अतिक्रमण व गन्दगी आदि की समस्याओं से निजात मिल सकेगी।

इसी प्रकार विभिन्न मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण से नगर को एक नई तस्वीर मिलेगी ।बाँदा विकास प्राधिकरण द्वारा जानकारी दी गई है कि महाराणा प्रताप चौराहे की टेण्डर प्रक्रिया उनके द्वारा पूर्ण कर ली गई है । एवं शीघ्र ही इस चौराहे के कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा तथा शेष चौराहों एवं पार्कों की टेण्डर प्रक्रिया पन्द्रह दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जाएगी ।

2.8K views
Click