रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी स्व डॉ लक्ष्मीदत्त दूबे की 11 वी पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धांजलि। मान्धाता विकास खण्ड के पनियारी गांव में स्व डॉ लक्ष्मीदत्त दूबे ने युवा से ही समाजसेवा करने में थे माहिर और समाजसेवा और बेसहारों का सहारा बनने के लिए पत्रकारिता में रखा था कदम। पत्रकारिता क्षेत्र में जिले से लेकर गैर जनपद सहित कई प्रान्त के लोगो की करते थे मदद। बताते चले कि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रतापगढ़ (उपजा) में दो बार रह चुके थे जिलाध्यक्ष और पत्रकारों के हित में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते थे इतना ही नही ऐतिहासिक प्रसिद्ध शनिदेव मन्दिर कुशफ़रा की खोज में थी अहम भूमिका। लक्ष्मीदत्त दूबे अपने पत्रकार साथी स्व शिव शंकर सिंह व पत्रकार सूर्यभान सिंह के साथ ऐतिहासिक प्रसिद्ध शनिदेव मन्दिर की खोज की थी और अहम भूमिका निभाई थी। डॉ लक्ष्मीदत्त दूबे के सानिध्य में जनपद के पत्रकारों और उनसे जुड़े लोगों को मिलती थी विशेष ऊर्जा। रविन्द्र सनातन सत्यनारायण सिंह सहित वरिष्ठ साथियों के सानिध्य में पत्रकारिता लेखन का कार्य करते थे स्व डॉ लक्ष्मीदत्त दूबे और मान्यता प्राप्त पत्रकार भी थे। बताते चले कि विश्वनाथगंज बाजार के निकट शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय की नींव भी रखी थी जिसमे प्राथमिकता यह थी कि बेसहारों को भी फ्री में शिक्षा मिलेगी जिससे सफलता हासिल कर के क्षेत्र सहित जनपद का नाम रोशन कर सकेंगें छात्र छात्राएं। शनिवार की सुबह विश्वनाथगंज बाजार में स्थित शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय में डॉ लक्ष्मीदत्त दूबे के बेटा धर्मेंद्र दूबे और बेटी पूनम पांडेय ने 11 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किए। उपजा के जिलाध्यक्ष अखिल नारायण सिंह , वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा, पत्रकार राजमणी पांडेय, पत्रकार अतुल कुमार यादव, शिवाकांत मिश्रा, राजू तिवारी सहित आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।


