फिरौती व अपहरण करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

1522

लालगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक
के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना लालगंज पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही मे मुखबिर की खास
सूचना पर थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0 80/2022 धारा
386/364/342/452/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ डलमऊ बाईपास के नीचे खडे अभियुक्त पुरुषोत्तम त्रिवेदी पुत्र शिवशरन त्रिवेदी नि0 कोला हैबतपुर थाना
भदोखर,बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र रामपियारे पाण्डेय नि0 कोला हैबतपुर भदोखर,रिन्कू सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह नि0 कस्बा जगतपुर थाना
जतगपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के पास से बरामदग कि गई बोलेरो गाडी न0 UP33AU0604 (सीज अन्तर्गतधारा 207 एमवी एक्ट) किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उ0नि0 देवेन्द्र कुमार
अवस्थी,का0 महेश सिह,का0 महेश तिवारी आदि ने अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

1.5K views
Click