एसपी रेलवे ने किया बाँदा जीआरपी का निरीक्षण

481

बाँदा— आज पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी ने बाँदा जीआरपी थाने का निरीक्षण किया
गौरतलब है कि रेलवे जीआरपी थाना बाँदा का वार्षिक निरीक्षण एसपी जीआरपी मोहम्मद इमरान ने द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने ऑफिस रिकॉर्ड माल खाना से संबंधित अन्य प्रकार के डाक्यूमेंट्स चेक किए एवं सभी आर्म शस्त्र आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और उनको गहराई के साथ देखा उसके बारे में में जानकारी ली उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण वर्ष 2021 का है जिस के क्रम में यहां उपस्थित हुए हैं और यह भी बताया कि जो भी कमियां होंगे उनको सुधार करने का निर्देश दिया जाएगा यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी
इस निरीक्षण के दौरान जीआरपी थाना प्रभारी बाँदा नीलम सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

481 views
Click