एसडीएम सरीला खालिद अंजुम ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

81

सरीला (हमीरपुर)
एसडीएम खालिद अंजुम ने तहसील क्षेत्र के सरीला, गोहांड, बरगवां, पुरैनी, बंडवा,चंडौत, खेड़ाशिलाजीत, मगरौठ आदि दस गेहूं खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा केन्द्र प्रभारियों को केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रखने के साथ ही किसानों के लिए शुद्ध ठंडा पानी, गुड़ चना व छाया की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं इतना ही नहीं उन्होंने छिबौली गांव के किसान सुखदेव पुत्र रमेशचंद्र के गेहूँ के खेत पर जाकर उपज का भी अनुमान लगाया है जिसमें एक डेसिमल क्षेत्र में 17 किलो 600 ग्राम गेहूं का उत्पादन पाया गया इससे एक बीघे में आठ कुंतल गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया गया है।उनके साथ में क्षेत्रीय लेखपाल के अलावा कानूनगो जगतराम व किसान मौजूद रहे हैं।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

81 views
Click