एआरटीओ ने घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

688

रायबरेली-आए दिन चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग हो चाहे गांव की सड़क दुर्घटनाएं लगभग रोज हो रही है दुर्घटना के बाद घायल की मदद के लिए या तो उसके परिजन ही मौके पर आते हैं या पुलिस बाकि लोग तमाशा देखने के लिए घायलों पास खड़े रहते हैं ऐसा ही एक ताजा मामला आज देखने को मिला जब हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लू पुर ग्राम के निकट दो बाइकों की आपस में भिड़ंत में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई भिड़ंत इतनी तेज थी की महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और देखते ही देखते घायल महिला के पास भारी संख्या में भीड़ तो जुट गई लेकिन महिला की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा था तभी उधर से गुजर रहे रायबरेली एआरटीओ मनोज सिंह ने देखा कि सड़क पर भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है और उन्होंने तत्काल अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा उसके बाद एआरटीओ ने जब पूरे मामले की जानकारी करी तो पाया की दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई है और महिला को इलाज की सख्त जरूरत है एआरटीओ मनोज सिंह ने देर न करते हुए घायल महिला को तत्काल अपनी सरकारी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद घायल महिला का डॉक्टरों द्वारा इलाज चालू कर दिया गया फिलहाल घायल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है वही एआरटीओ मनोज सिंह की लोग इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे  हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

688 views
Click