ब्रेकिंग न्यूज
जेठवारा थानाक्षेत्र के अमरौना सराय आनादेव बाइक सवार साइकिल सवार की हुई भिड़ंत जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए दो लोग।
मुख्यालय जा रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने गाड़ी रोक कर घायलों किया मदद साथ ही एम्बुलेन्स को बुलवाकर गंभीर रूप से घायलों को भिजवाया अस्पताल।
मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइकिल सवार मदन लाल गुप्ता उम्र लगभग 55 वर्ष मोहनगंज बाजार का है रहने वाला।
मौके पर जुटी भीड़ सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस इकट्ठा भीड़ को हटवा कर जेठवारा वाया प्रतापगढ़ के मार्ग को खुलवाया। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
566 views
Click


