जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को उप संचालक चकबन्दी का दायित्व सौंपा

67

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद में तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालक चकबन्दी के अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवानिवृत्त होने के कारण जनपद में दोनो पद रिक्त चल रहे थे। शासन के आदेशान्तर्गत जनपद में राकेश सिंह की तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी के पद पर की गयी है और आदेश के अनुपालन में यह जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके है किन्तु उपसंचालक चकबन्दी के पद पर किसी अधिकारी की तैनाती न होने से चकबन्दी विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है। जिलाधिकारी ने शासकीय कार्यहित में मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश सिंह को अग्रिम आदेशों तक अपने कार्यो के साथ-साथ उप संचालक चकबन्दी के भी नैत्यिक एवं दैनन्दित दायित्वों के निर्वहन हेतु नामित किया है। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

67 views
Click