पहले दिया लोन अब उजाड़ा, कहां से भरेंगे कर्जा साहब

3369

महराजगंज रायबरेली।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष रिंकू जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्र देते हुए पटरी दुकानदारों पर होने वाली अतिक्रमण की कार्यवाही को रोक पहले नगर के अन्दर विभिन्न वार्डों में नाला नालियों पर पक्का निर्माण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की मांग की गयी। जिसके बावजूद भी पटरी दुकानदारों को परेशान करने की नियत से चिन्हित स्थान से अधिक अन्दर घुसकर की गयी कार्यवाही से व्यापार मण्डल व व्यापारियों में खासा आक्रोश है।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ला व उपजिलाधिकारी सालिकराम द्वारा शनिवार को चिन्हांकन के बावजूद काफी अन्दर तक जाकर दुकानदारों की टीन सेड को तोड़ देने की कार्यवाही से नगर सहित पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने कहा कि उनके पत्र देने के बाद भी नगर के विभिन्न वार्डो में पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किए हुए अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के बजाय गरीब व पटरी दुकानदारों पर कहर ढा दिया गया। जिसकी वह घोर निन्दा करते हैं और एक बार फिर उन्होने चेतावनी दी है कि यदि अब पटरी दुकानदारों को परेशान किया गया तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

पहले दिया लोन अब उजाड़ा, कहां से भरेंगे कर्जा

बीते छः माह पूर्व सरकार ने नगरीय क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ठेलिया, खोमचा, पटरी दुकानदारों को बिना किसी गारंटी के 10-10 हजार रूपये का लोन देकर स्वावलंम्बी बनाया। जिसमें नगर पंचायत कार्यालय ने महती भूमिका निभाते हुए नगर के बेरोजगारों से आवेदन प्राप्त कर उन्हे लोन दिलाया। वहीं अब नगर पंचायत द्वारा उन्ही पटरी दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है ऐसे में यह दुकानदार कर्ज की अदायगी करेगा या अपने परिवार का भरण पोषण। कस्बे के गुड्डू चौरसिया, दिनेश, पप्पू, आकाश, कलीम, अनुज, छोटू, रमजान, रामू आदि ने कहा कि उजाड़ने के बजाय नगर पंचायत स्थान चिन्हित कर हम गरीबों को वहां स्थापित करा देता, जिससे बैंक से लिए गये ऋण की समय से अदायगी की जा सकती।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

3.4K views
Click