रायबरेली में विद्युत विभाग की लापरवाही

517

रायबरेली जिले के सुल्तानपुर हाईवे से लगी लिंक रोड मीरगंज गायत्री नगर वीणापाणी इंटर कॉलेज के पास विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली जिस खंभे में 11000 वोल्टेज का करंट दौड़ रहा है उस पुल की स्थिति इतनी खराब है कि इसके बारे में तस्वीरों में देख सकते यह खंभे कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता लोगों ने कई बार विद्युत विभाग को सूचित भी किया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

517 views
Click