चित्रकूट। डेंगू की बीमारी से जूझ रहे चित्रकूट में जागा नगरपालिका प्रशासन कर्वी शहर के द्वारिकापुरी वार्ड में मशीन भेज कराई फागिंग। चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में बरसात के मौसम में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे डेंगू बीमारी का कहर पूरे शहर में है।
बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में साफ सफाई के साथ फागिंग मशीन व ब्लीचिंग दवाओं का छिड़काव सभी वार्डो में करवा कर बचाव के उपाय करने का हमारा प्रयास है।
रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप, चित्रकूट
2.3K views
Click