प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता पुलिस ने 13 चोरी की बकरियों तथा चोरों को पकड़ कर डाला हवालात में।
पुलिस करेगी बड़ी कार्यवाही गांव से चोरी हुई बकरियों को पहचानने के लिए लगी भीड़।

20 गांव से चोरी हुई थीं बकरियां
पहचान के बाद पुलिस सौप रही है उनके स्वामियो को बकरियों को
चोरों को बचाने के लिए ज़िले के भाजपा नेताओं एवं दलालों के आने लगे टेलीफोन कोतवाली मांधाता के इर्द गिर्द चमचों का लग रहा है जमावड़ा।
-अवनीश कुमार मिश्रा
2.5K views
  
Click
  
        

 
            