दो घरों में चोरी से आसपास के गांव में दहशत

486

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मांधाता क्षेत्र के अकारीपुर गांव में मकसूद व रोहित सिंह के घर में हुई लगभग रोहित सिंह के घर में 500000 व मकसूद के घर 250000 रुपय की चोरी गांव में हड़कंप अकारीपुर गांव में आज बीती रात दो घरों में चोरियां हुई है।

दोनों चोरियों से आसपास के लोग पहुंचे इस चोरी से आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया है लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

अवनीश कुमार मिश्रा

486 views
Click