चित्रकूट। लगातार तीसरे दिन भी सीता रसोई (कम्युनिटी किचेन) के तहत युवा व्यापार मंडल ने घर घर जाकर लोगो को खाना खिलाया। रामबाबू गुप्ता जी,डा सुधीर अग्रवाल जी, स्वपनिल अग्रवाल और अर्पित अग्रवाल जी ने विशेष सहयोग दिया।बरातीलाल पाण्डेय जी ने कालूपुर और पवन बद्री जी ने लक्ष्मणपुरी में लोगों को भोजन घर-घर तक पहुंचाने में मदद की।साथ ही व्यापार मंडल के राहुल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, धर्मचंद, अंकित केसरवानी, संचित अग्रवाल, नितेश केसरवानी, हर्षित अग्रवाल, राहुल ट्रेडर्स, शुभम गुप्ता, जैकी सिंधी, शुभम केसरवानी, अंकुर केसरवानी, तुषार केसरवानी, प्रशांत केसरवानी, तिवारी, सोनू और रुकमणी सेवा संस्थान के अतुल रैकवार जी व टीम ने अन्य जरूरतमंदों को घर घर जाकर भोजन वितरित किया साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी लगातार लोगों को घर में रहने,हाथ धोने व करोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के उपायो के बारे में बताते रहें।व्यापार मंडल आपसे अपील करता है कि जो भी व्यक्ति जिस तरह की भी मदद करना चाहता हो वो व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के माध्यम से कर सकता है।
सीता रसोई से भर रहा भूखों का पेट
3.8K views
Click