धर्मनगरी के रामशैय्या में बनेगा भव्य इस्कान मंदिर

45
  • इस्कॉन द्वारा धर्म नगरी में मनाई गई द्वितीय वर्षगांठ
  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे की धुन पर खूब नाचे भक्त
  • भजन संकीर्तन, संगीत व भंडारे का हुआ आयोजन

    चित्रकूट। धर्म नगरी में इस्कॉन द्वारा द्वितीय वर्षगांठ एवं नित्यानंद त्रयोदशी के उपलक्ष में इस्कॉन चित्रकूट की तरफ से आज एक भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कथा वक्ता इस्कॉन चित्रकूट में यूपी इस्कॉन के जोनल अध्यक्ष तथा इस्कॉन के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रेम हरि नाम प्रभु ने कलयुग के युग अवतार भगवान चेतन और नित्यानंद की मधुर कथा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया तथा हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के महा संकीर्तन तथा जोरदार नृत्य से भाव विभोर कर दिया।

इस्कॉन के चित्रकूट के जिलाध्यक्ष अनंत बलदेव अरविंद प्रभु ने घोषणा किया कि इस्कॉन का भव्य मंदिर राम शेय्या के पास शीघ्र ही बनने जा रहा है। इस कार्यक्रम में इस्कॉन के द्वारा नगर से आए हुए सभी अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में भगवान नित्यानंद का महाअभिषेक किया गया और सभी भक्तों ने भगवान का महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में कानपुर से आए हुए चंदन प्रभु तथा कर्वी के शुभम तिवारी प्रभु ने संकीर्तन किया। कार्यक्रम में नेपाल से सूरज प्रभु ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में गया प्रसाद द्विवेदी एडवोकेट,शानू गुप्ता जी, डॉक्टर विभांशु गुप्ता ,आदर्श द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, मुनेश निगम, सीमा निगम, प्रतीक अग्रवाल, सौरभ जयसवाल, अनंत सिंह, (कॉरपोरेटिव बैंक चेयरमैन), बद्री विशाल त्रिपाठी, भरत सोलंकी, दीपांशु केसरवानी, गजेंद्र सिंह (कृष्ण कुंज), आयुष, अभिषेक केसरवानी, विवेक केसरवानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

  • पुष्पराज कश्यप
Click