नवनिर्वाचित महराजगंज तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के पहले ही असंतोष प्रकट हो गया

479

महराजगंज, रायबरेली। शपथ ग्रहण के 3 दिन पहले ही शुक्रवार को नवनिर्वाचित कमेटी के 13 सदस्यों ने एल्डर कमेटी के अध्यक्ष देवी प्रसाद त्रिपाठी को एकजुट होकर इस्तीफा सौंपा है। सामूहिक इस्तीफे के बाद एसोशिएशन में उठापटक की बात को सिरे से खारिज करते हुए निर्वाचित अध्यक्ष विद्या सागर अवस्थी ने बताया कि आपसी गलतफहमियां के अलावा कुछ नहीं है।
छह फरवरी को महराजगंज बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ था। जिसमें विद्यासागर अवस्थी अध्यक्ष व पंकज श्रीवास्तव महामंत्री पद पर विजई घोषित हुए थे। इसके अलावा 19 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन घोषित हुआ था। नवनिर्वाचित कमेटी की 27 फरवरी को शपथ ग्रहण सुनिश्चित है। शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में 13 पदाधिकारी निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष देवी प्रसाद त्रिपाठी के पास पहुंचकर सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित कमेटी के कुछ पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इसलिए इस्तीफा सौंपा गया है। उधर स्तीफ़ा पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पदाधिकारियों ने इस्तीफे से इंकार भी किया है। निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष देवी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि 13 पदाधिकारियों के इस्तीफा सामूहिक रूप से प्राप्त हुए हैं। वैधानिकता के आधार पर निर्वाचन कमेटी की बैठक बुलाकर विचार किया जाएगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष विद्या सागर अवस्थी ने बताया कि पदाधिकारियों का भ्रम दूर कर कमेटी को विश्वास में लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कराया जाएगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राकेश पाठक के अलावा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह भी सहभागिता करेंगे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
479 views
Click