महराजगंज बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

921

रायबरेली। महराजगंज बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह तहसील सभागार में संपन्न हुआ। आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राकेश पाठक उपाध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, रंजना चौधरी अध्यक्षा जिला पंचायत एवं रामलाल अकेला पूर्व विधायक नें एसोसिएशन के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी एवं महामंत्री पंकज श्रीवास्तव सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश पाठक ने कहा की यहां के संगठन की एकता,संघर्ष एवं जुझारूपन की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी नें कहा की अधिवक्ता प्रबुद्धजीवीं संस्था है, इनकी सुविधाओं के लिए जिला पंचायत से जो हो सकेगा किया जाएगा।

इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल अकेला नें अपने वक्तव्य में कहा की संगठन का दायित्व है की वह बार एवं बेंच में समन्वय स्थापित करते हुए अधिक न्यायिक कार्य कराए जाने का जिम्मा भी उठाए जिससे आम आदमी को जल्द न्याय मिल सके।

निर्वाचित अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी नें कहा की मुंसिफ कोर्ट की वर्षों पुरानी मांग के लिए विधि मंत्री सहित मुख्यमंत्री को इस प्रकरण से अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम धीरज श्रीवास्तव, तहसीलसार अनिल पाठक, नायाब तहसीलदार अंकुर यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार (दद्दू) सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव, भूपेश मिश्रा, दीपू अवस्थी, मनीष तिवारी, सरोज गौतम, अजय श्रीवास्तव, सुशील पांडेय, सर्वेश अवस्थी, शुभन्जय सिंह, फिरोज अहमद, राधेश्याम, अमित श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह (मोगा) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  •  अशोक यादव एडवोकेट
921 views
Click