बहबर मऊ गांव में आग लगने से 6 माह की बच्ची की मौत

1916

अयोध्या। घटना सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे की है मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज अंतर्गत बहबरमऊ गांव में रामू पुत्र मंगरु के यहां अज्ञात कारणों से आग लग गई।

जब तक आसपास के लोग हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे, देखते ही देखते आग ने सविता पत्नी सुनील कुमार, मंगरु पुत्र झगरू ,राजेश पुत्र राम बक्स, राकेश पुत्र राम बक्स, वा राम बक्स पुत्र झुरहू की सम्पूर्ण गृहस्थी जल कर राख हो गई।

बताया गया की आग लगने के समय रामू अपनी 6 माह की पुत्री को घर के अंदर लिटा कर पूरा परिवार बाहर काम कर रहे थे ,आग की लपटे देख कर उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तबतक वह भी गंभीर रूप से झुलस गई और मृत्यु हो गई।

घटना की खबर सुनते ही प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज शिव बालक चौकी इंचार्ज देवगांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फायर विभाग की टीम को सूचना दी। कडी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

जानकारी मिलते ही एसडीएम, अमित जायसवाल और क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा, नायब तहसीलदार, कानूनगो राम नवल, लेखपाल राकेश तिवारी व राम कुमार पांडे के साथ मौके पर पहुंचे।

  • मनोज कुमार तिवारी
1.9K views
Click