पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया 4 लोगों पर नामजद मुक़दमा

2886

रायबरेली। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के चार लोगो द्वारा एक महिला के घर में घुस कर मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के लोनार मजरे बघैल निवासिनी बिटन पत्नी राम औतार ने गांव के ही विकास,बैजू,विनोद व बैधनाथ पुत्रगण ईश्वरदीन पर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी पीड़ित महिला के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चारो के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
2.9K views
Click