लुटेरों को पकड़ने में असमर्थ है डलमऊ पुलिस

6387

डलमऊ, रायबरेली। एक सप्ताह पूर्व कनहा के पास सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट के मामले में डलमऊ पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं डलमऊ पुलिस लुटेरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है लेकिन अभी तक मामला सिर्फ जांच पड़ताल तक ही सीमित है।

बीते 27 अगस्त को लालगंज से आ रहे एक सर्राफा व्यवसाई को बाइक सवार लुटेरों ने असलहे के बट से लहूलुहान कर दिया और नगदी व जेवराज से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे घायल व्यवसायी जगन्नाथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ भर्ती कराया गया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिनका इलाज अभी भी लखनऊ एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

नरसवां निवासी सर्राफा व्यवसायी जगन्नाथ 27 अगस्त को लालगंज से जेवरात लेकर आ रहे थे तभी कनहा के पास अपाचे सवार बदमाशों ने असलहे के बल से लूट की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने व्यवसाई के बेटे आशुतोष वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

  • विमल मोर्या
6.4K views
Click