डलमऊ-रायबरेली सड़क मौत को दे रही दावत

608

डलमऊ, रायबरेली। रायबरेली को वीआईपी जिला कहा जाता है लेकिन रायबरेली की सड़के चाहे वह हाईवे हो या गांव की सड़क हो सारी ध्वस्त पड़ी हुई हैं।

जिले में मंत्री विधायक सांसद माने जाने वाले हैं लेकिन रायबरेली की जो दुर्दशा इस समय है वह देखते बनता है रायबरेली की अधिकतर सड़के जर्जर हो चुकी हैं सरकार यहां से हाईवे पर हाईवे निकाल रही है लेकिन जो पहले से सड़के बनी हुई है उनकी मरम्मत करने में पीछे है।

इसी क्रम में डलमऊ से रायबरेली को जाने वाली सड़क इस प्रकार जर्जर हो चुकी है कि आए दिन लोग चोटिल हुआ करते हैं और यही नही अधिकतर घटनाओं में लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है मुराई बाग से निकलते ही रायबरेली की ओर जाने पर बीचों-बीच सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि लोग उनमें गिर का चुटहिल होते हैं। कई बार तो गढ्ढो से बचने के चक्कर में बड़े से बड़े हादसा हो चुके हैं जिनमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ीष

इस सड़क से प्रतिदिन बड़ा सा बड़ा अधिकारी मंत्री विधायक गुजरते हैं सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए गिट्टी व डस्ट डालकर सड़क को ऐसे छोड़ दिया गया जिससे दो-तीन दिन में ही गड्ढा फिर से ज्यों का त्यों बना रह जाता है कितने भी अधिकारी इसी रोड से गुजरते हैं लेकिन रोड की दुर्दशा को देखकर उसको सही करने के लिए किसी भी अधिकारी द्वारा आवाज नहीं उठाया जा रहा हैष

लोगों को की मानना है कि जिले में राज्य मंत्री और जिले की सांसद बड़े पद पर होते हुए भी रायबरेली की सड़कों का यह हाल है।

  • विमल मोर्य
608 views
Click