खिड़की से घर में घुसे चोरों ने हजारों का माल किया साफ

489

डलमऊ, रायबरेली। दरवाजे की खिड़की में लगी हुई ग्रिल को काटकर घुसे चोरों ने घर के अंदर रखे हुए इनवर्टर बैटरी सहित अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिए सुबह जानकारी होने पर महिला के द्वारा डलमऊ में तहरीर दी गई है।

जोतीयामऊ निवासिनी लीलावती ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर दी आरोप है कि जोतियामऊ सड़क के किनारे उनके बने हुए मकान में बुधवार की रात को खिड़की की ग्रिल काट कर घुसे चोरों ने घर के अंदर रखे हुए इनवर्टर बैटरी एवं कपड़े चोरी कर लिए।

महिला का कहना है कि इसके पूर्व उसके घर में पांच बार चोरी की घटना हो चुकी है शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है पीड़िता ने चार लोगों को नाम जद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

  • विमल मौर्य
489 views
Click