नवविवाहिता ने फाँसी पर झूल की आत्महत्या

3603

पनवाङी/महोवा , थाना महोवकठ क्षेत्र के धवार गाँव निवासी ब्रजकिशोर की 25 वर्षीय वहु ज्योति ने साङी का फन्दा वना कर वरामदे मे छत के कुन्डे से लङक फाँसी लगा ली। मृत्यका के ससुर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कुलपहाङ थाना प्रभारी निरीक्षक नायव तहसीलदार ने मौके पर पहुँच शव का वारीकी से निरीक्षण कर पंचनामा भर पी ए एम को भेजा।
ग्राम धवार निवासी ब्रजकिशोर ने वताया वहु ज्योति की तवियत खराव थी उसका पति चन्दन इलाज के लिए पनवाङी प्राइवेट क्लीनिक ले गया था।इलाज करवा कर शाम वापस आ गये थे शाम के समय ससुर ब्रजकिशोर अपनी पत्नी कुन्ती को साथ लेकर पशुवाङे चला गया। घर मे पुत्र चंन्दन एव वहु ज्योति थे। चन्दन दोस्त की वाइक वापस करने चला गया। ज्योति ने घर सूना पाकर अपनी साङी से रस्सी का फन्दा वना वरामदे मे वने कुन्डे से लङक आत्महत्या कर ली। ब्रजकिशोर के एकलौते पुत्र 28 वर्षीय चन्दन यादव की शादी चरखारी थाना क्षेत्र के करारा खुर्द गाँव ज्योति यादव से 29 म ई 2023 को हुयी थी। मृत्यका के ससुर ब्रजकिशोर की सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी कुलपहाङ हर्षिता गंगवार नायव तहसील दार अभिषेक मिश्रा थाना प्रभारी निरीक्षक यशवन्त सिह मय दल वल के साथ पहुँच घटना स्थल का वारीकी से निरीक्षण कर शव को अपने कव्जे मे ले पचंनामा भर शव को पी एम के लिए महोवा भेजा एक लौती वहु के आत्महत्या करने पर परिवार जनो का रो रो कर वुरा हाल वना हुआ है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

3.6K views
Click