76 खोये हुए मोबाइल फ़ोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर एसपी ने दिया नववर्ष का तोहफा

3605

महोबा , एक मोबाइल किसी के लिए बहुत कुछ और किसी के लिए सब कुछ हो सकता है। इसी उद्देश्य के साथ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम के निकट पर्यवेक्षण में जनपदवासियों के गुम एवं खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय अवस्थित सर्विलांस सेल तथा जनपदीय स्वॉट की पुलिस टीम के नेतृत्व में निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 7 खोये हुए मोबाइल फोन जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रुपये है।

इन खोये एवं गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को बुलाकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में मोबाइल स्वामियों को बुलाया गया एवं उनको उनके मोबाइल सुपुर्द कर जनपदवासियों को नये वर्ष के दौरान उपहार दिया गया है। अपने खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और पुलिस एवं सर्विलांश सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये सह्दय धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

3.6K views
Click