मकर संक्रांति त्यौहार को लेकर होटल, ढाबों एवं शराब ठेकों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

516

महोबा , अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह के निर्देशन में जोन एवं परिक्षेत्र के जनपदों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, शराब ठेकों और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में रविवार को जनपद में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण में तथा सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक व सभी क्षेत्राधिकारियो के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित विभिन्न होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, शराब के ठेके एवं अन्य संवदेनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

516 views
Click