महराजगंज रायबरेली , गंभीर हालत में सीएचसी से जिला रेफर बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज रायबरेली मार्ग स्थित नवोदय चौराहे की है। कोतवाली क्षेत्र के सेनपुर गांव निवासी गया देई (70) पत्नी गया प्रसाद रविवार को किसी काम से नवोदय चौराहा आई थी। नवोदय चौराहे पर बुजुर्ग महिला का पुत्र जय शंकर सैलून की दुकान करता है। बेटे की दुकान की तरफ सड़क पार कर जा रही बुजुर्ग महिला को कोतवाली क्षेत्र के सोथी गांव निवासी बाइक सवार अनुज सिंह पुत्र गया सिंह ने अनियंत्रित होकर बाइक से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल अचेत महिला को सीएचसी महराजगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र रामशंकर द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर एक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
सडक पार कर रही बुजुर्ग महिला को मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
2.7K views
Click


