सबसे पहले मतदान करने को युवाओं की होड़

5381

इचौली के भाग संख्या- 452 में सौरभ मिश्रा एडवोकेट ने किया सबसे पहले मतदान

हमीरपुर जनपद के इचौली के बूथ संख्या-452 में प्रथम मतदाता के रूप में जिला अधिवक्ता संघ हमीरपुर के निवर्तमान कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने मतदान किया। सौरभ मिश्रा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है।

वहीं बुन्देलखण्ड की सबसे हॉट सीट  हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 बजे से 11 बजे तक 28.24 प्रतिशत मतदान

बता दें कि बुंदेलखंड क्षेत्र में कुल चार लोकसभा सीटें हैं, जिसमें जालौन, झांसी, हमीरपुर और बांदा शामिल है, हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सीट पर सुबह 11 बजे तक कुल 28.45  प्रतिशत हो चुका था।

विधानसभा वार मत प्रतिशत
राठ  28.88  प्रतिशत
महोबा  28.70  प्रतिशत
चरखारी 27.35  प्रतिशत
तिंदवारी 27.69 प्रतिशत

कुल 28.24 मतदान प्रतिशत 11 बजे तक।

रिपोर्ट – एमडी प्रजापति

5.4K views
Click