कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद मंदिर के मुख्य पुजारी लगातार कर रहे गरीबों की सेवा

2917

सतना – चित्रकूट धाम स्थित कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद मंदिर के मुख्य पुजारी पं. प्रतुल रोहित मिश्रा जी के द्वारा लॉक डाउन के दौरान लगातार गरीब और असहायों की सेवा का क्रम जारी है। लॉक डाउन के शुरुआत से ही मुख्य पुजारी पं. प्रतुल मिश्रा जी के द्वारा गरीबों को लगातार भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। आज भी सतना बस स्टैंड के अंदर प्रमोद वन चित्रकूट वार्ड क्र.9 में रहने वाले लगभग 50 गरीब,असहायों को नायब तहसीलदार चित्रकूट गणेश दत्त भ्रतार, मुख्य नगर परिषद अधिकारी चित्रकूट रमाकांत शुक्ला और निवर्तमान वार्ड पार्षद विनीता शिवहरे की उपस्थिति में भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

2.9K views
Click