महोबकंठ , महोबकंठ थाना क्षेत्र के बमोरी कर्मी गांव का मामला
शिवदयाल पुत्र हीरालाल उम्र 60वर्ष निवासी बम्होरी कुर्मिन की हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। आपको बता दें कि कल हर दिन की भांति मृतक अपने खेत पर जानवर चराने गया था जब शाम तक घर न पहुंचे तो मृतक के पुत्र ने काफी खोजबीन करने पर शिवदयाल मृत अवस्था में खेत पर पड़ी मिले। मृतक के पुत्र ने बताया है कि लू लगने के चलते मेरे पिता के मौत हुई है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
3.2K views
Click


