लालगंज रायबरेली , आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इको कम जोगर्स पार्क में महाप्रबंधक पी के मिश्रा तथा आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का प्रारम्भ किया। इसी कड़ी में आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा ने आरेडिका के अस्पताल परिसर में महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं के साथ वृक्षारोपण किया। महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। वृक्षारोपण से जहाँ विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से मुक्ति मिलती है तो वहीं दूसरी ओर साफ-सुथरे वातावरण का निर्माण होता है।
प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए कपड़े एवं जूट के थैलों के उपयोग का सुझाव दिया। भूमि की उर्वरा शक्ति को बढाकर मरूभूमि के विस्तार पर रोक लगाई जा सकती है। आज आरेडिका की पहचान एक हरित परिसर के रूप में हो रही है। वर्तमान समय में बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग में इस वृक्षारोपण के मायने समझ में आ रहे हैं कि पेड़ हमारे लिए कितने उपयोगी हैं। चीफ इंजीनीयर एसपी यादव, ने बताया कि आज अमलताश, गुलमोहर, कचनार, पाकड़, करेंज, चितवन, आदि के 2000 पौधों का रोपण किया गया। बरसात का मौसम प्रारम्भ होते सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर आरेडिका के सीएओ संजय कुमार कटियार, पीसीएमई विवेक खरे, पीसीएमएम राजीव खण्डेलवाल, पीसीपीओ रूपेश श्रीवास्तव, पीसीईई हरीश चन्द्र,सहित उच्च अधिकारी और कर्मचारी ने वृक्षारोपण में सहभागिता की।
रिपोरी – संदीप कुमार फिजा
आरेडिका में वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
475 views
Click