1231 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

486

लालगंज (रायबरेली) ,  बिजली विभाग की ओर से नगर क्षेत्र में शनिवार को स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में 1231 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग जाने से उन्हें गलत बिजली बिल और हर माह ली जाने वाली मीटर रीडिंग से छुटकारा मिलेगा। घर बैठे मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा रहेगी। उपभोक्ता भारी भरकम बकाया होने से बच सकेंगे। इसके अलावा स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली दर पर दो प्रतिशत छूट मिलेगी। एसडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि नगर और ग्रामीण फीडरों में सर्वे का कार्य चालू है। पहले चरण में 1231 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। भविष्य में सोलर पैनल और ईवी चार्जिंग करने के लिए मीटर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली लाइन में किसी तरह की गड़बड़ी आने या विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर स्मार्ट मीटर के जरिए तुरंत जानकारी मिल सकेगी।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

486 views
Click