कार्यालय जिलाधिकारी महोबा के सामने अनशन जारी हमीरपुर तिंदवारी महोबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय अजेन्द्र सिंह लोधी को ठगी पीड़ित जमा कर्ताओं ने ज्ञापन सांसद को दिया सांसद ने कहा आपकी बात संसद भवन के अंदर रखूँगा जैसे ही लोकसभा सत्र नवंबर में शुरू होगा मैं आपकी बात संसद भवन के अंदर उठाऊंगा ठगी पीड़ित जमा करता परिवार जब तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा संगठन ने 1 सितंबर 2024 से असहयोग आंदोलन शुरू हुआ था जो आज अनशन का 26 दिन है लगातार अनशन जारी है।
सभी कंपनियों के भुगतान को लेकर जैसे की Pacl पर्स, सहारा, साई प्रसाद, कल्पतरु जेकेवी, सिस्टिक माइक्रोफाइनेंस आदि कंपनियों जिसमें लगभग आदेश सैकड़ो लोग उपस्थित थे इन सभी लोगों को कहना है कि जब तक हमारा भुगतान नहीं करेगी सरकार तब तक हमारा अनशन गांधीवादी तरीके से जारी रहेगा प्रदीप पुरवार उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा अनशन गांधीवादी तरीके से जारी रहेगा नारायण कुशवाहा, राधा रानी, कुशवाहा, छोटेलाल, अरविंद कुमार अनुरागी, शेख मोइनुद्दीन दिनेश पाठक, अमित कुमार चौरसिया, विनय शंकर राठौड़, उमेश चंद्र कुशवाहा, संत कुमार नामदेव लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, सूरज प्रजापति अर्जुन सहित तमाम ठगी पीड़ित साथी उपस्थित रहे!
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
महोबा ठगी पीड़ित जमा कर्ताओं ने सांसद को दूसरी बार सौंपा ज्ञापन
15K views
Click


