चेकिंग के दौरान ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर अपराधी चढ़ा जीआरपी रायबरेली पुलिस की हत्थे

2010

रायबरेली-अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा चलाए जा रहे स्कोर्ट सतर्कता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा रेलवे लखनऊ के कुशल निर्देशन में ट्रेनों में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के विशेष सतर्कता पूर्वक ड्यूटी के आदेश जारी किए गए थे जिसके क्रम में थाना अध्यक्ष विनोद कुशवाहा जीआरपी रायबरेली के द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार हुए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान उसने बताया गया ,कि 3-6-2024 को सहारनपुर से प्रयागराज जा रही ट्रेन जब ऊंचाहार के निकट पहुँची तभी बोगी में बैठी महिला का बैग मौका लगते ही उसने चोरी कर लिया था अभियुक्त ने बताया कि बैग में महिला का मोबाइल ,डायमंड इयररिंग, मंगलसूत्र, दो अंगूठी व अन्य जरूरी सामान थे साथ ही पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वो ट्रेनों में घूम फिर कर यात्रा करने वाली यात्रियों व महिला के पर्स ,मोबाइल ,लैपटॉप आदि को चोरी कर लेता है इसके पूर्व भी इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हो रखे हैं गिरफ्तार किया अभियुक्त का नाम गेंदालाल पुत्र रामनरेश उर्फ धुन्नी निवासी ग्राम सबिसपुर थाना ऊंचाहार का निवासी है फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायीक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल भारत लाल मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/

2K views
Click