रायबरेली-जिला जज तरुण सक्सेना ने बताया है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 16 नवम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन रायबरेली तथा जिला बार एसोसिएशन रायबरेली का संकल्प इस कार्यालय में प्राप्त हुआ है। जिला न्यायालयों में मनाए जाने वाले कैलेंडर 2024 में बिंदु संख्या 3 पर दिए गए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसरण में वर्ष 2024 के दौरान पांच स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने हैं। पूर्व में भैया दूज के अवसर पर 04 नवम्बर 2024 (सोमवार) को घोषित स्थानीय अवकाश 21 अक्टूबर 2024 के आदेश द्वारा रद्द कर दिया गया था। इस न्यायाधीश मंडल में कैलेंडर वर्ष 2024 में एक स्थानीय अवकाश घोषित किया जाना है।
अब, जिला मजिस्ट्रेट, रायबरेली के परामर्श से मुझे प्रदत्त शक्तियों के आधार पर, इस न्यायाधीश के पद पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 16 नवम्बर 2024 (शनिवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
अनुज मौर्य/शैलेंद्र यादव रिपोर्ट