ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 12 जनवरी 2025 को

881

गरामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या की वार्षिक बैठक 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से प्रेस क्लब सिविल लाइन जनपद अयोध्या में होगी।जिसमें संगठन से जुड़े सभी सम्मानित पदाधिकारी, सदस्यों एवं संगठन से जुड़े हुए सम्मानित साथियों की उपस्थिति सादर प्रार्थना है। समय से पहुंचकर वार्षिक बैठक को संपन्न करावे उसी दिन सदस्यता व नवीनीकरण फॉर्म भरे जाएंगे। संगठन को मजबूत बनाए जाने पर चर्चा होगी, संगठन के जिला कमेटी का गठन भी होगा व तहसील अध्यक्षों का भी चयन होगा। 2025 के होने वाले सम्मेलन पर भी रूपरेखा तय की जाएगी। जैसा की 14 फरवरी 2025 को प्रयागराज की धरती पर प्रांतीय अधिवेशन होगा और जनपद के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों का सदस्यता व नवीनीकरण फॉर्म भी प्रदेश कमेटी के पास वहीं पर जमा होगा। इसलिए समय से फॉर्म भर जाना आवश्यक है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

881 views
Click