कमिश्नर ने किया गौशालाओं तथा थाना कबरई का निरीक्षण किया

6333

बाँदा – आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने आज जनपद महोबा की विभिन्न ग्राम पंचायत की गौशालाओं तथा थाना कबरई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महोबा जनपद की गौशालाएं क्रमशः गौशाला मोतीपुरा, अस्थाई गौशालागंज तथा पसवारा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में एक रजिस्टर अवश्य बनाया जाए , जिसमें गौशाला में संरक्षित गोवंशों का पूर्ण विवरण अंकित हो। उन्होंने निर्देशित किया कि बस्ती के साथ अधिकारी नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करें तथा बीमार गोवंसो के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा रखी जाए।

उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी गौशालाओं में पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ गवानसन के लिए छाया तथा भूसा , दाना एवं चार तथा हरे चारे की व्यवस्था भी रखे जाने के निर्देश दिए। आयुक्त महोदय ने सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग किए जाने तथा गोवंशों के की प्रजाति / नस्ल का विवरण भी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहभागिता योजना में दिए गए गोवंसों को ठीक प्रकार से संरक्षित कराया जाने तथा उनका समय से भुगतान किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण भी कराया जाए तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके उपरांत आआयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार द्वारा थाना कबरई मैं आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की संपूर्ण थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण किया जाए। संपूर्ण थाना समाधान दिवस में समाधान दिवस से लंबित दो समस्याएं प्राप्त हुए उन्होंने इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी महोबा, हरेंद्र सिंह ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम प्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित खंड विकास अधिकारी सौम्या, थानाध्यक्ष राधे श्याम वर्मा सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

6.3K views
Click