जेईई मैन्स एक्जाम में आयुष पटैरिया ने 99.43 परसेन्टाइल अर्जित किए
गौरव सिंह राजपूत एवं ओम पुरवार का भी सराहनीय प्रदर्शन

कुलपहाड ( महोबा ) , इंजीनियरिंग के लिए देश की सबसे प्रतिष्ठित व कठिन परीक्षा जेईई मैन्स में एक बार फिर रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम फहराया। विद्यालय के छात्र आयुष पटैरिया ने मैन्स परीक्षा में 99.43 परसेन्टाइल अंक हासिल कर विद्यालय ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। आयुष पटैरिया के अलावा विद्यालय के छात्र गौरव सिंह राजपूत ने 89.53 परसेन्टाइल व ओम पुरवार ने 89.16 परसेन्टाइल अर्जित कर कामयाबी के झंडे गाडे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मैन्स परीक्षा में आयुष के प्रदर्शन से खुशी की लहर दौड गई। आयुष बेलाताल के निकटवर्ती ग्राम छितरवारा का रहने वाला है। आयुष के पिता सुनील पटैरिया किसान हैं एवं मां नीलम गृहणी हैं। आयुष बचपन से ही मेधावी रहा है एवं आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के लिए मेहनत कर रहा है।
गौरव सिंह राजपूत एवं ओम पुरवार दोनों वर्तमान में कक्षा 12 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी दे रहे हैं। पहले ही प्रयास में दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जेईई एडवांस परीक्षा पर अब सभी का फोकस है। विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि छात्रों की मेहनत व जुनून एक दिन रंग जरूर लाता है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल