कंबल शाल पाकर जरूरत मंदों के खिलें चेहरे

4143

समय समय पर ज़रूरत मंदों की सेवा जरूरी बंदना उपाध्याय

प्रतापगढ़ जनपद में संचालित
केतकी वेलफेयर संस्थान की तरफ से
पंडित मुनेश्वर दत इंटर कालेज के सामने
आज क्षेत्र के गरीबों को कमल वितरण किया गया
संस्थान की अध्यक्ष वंदना उपाध्याय ने आए हुए क्षेत्र के संबंध जनों का बंदन अभिनंदन किया। कार्यक्रम का आयोजन नीतू किन्नर ने किया। इस कार्यक्रम में बंदना उपाध्याय पूर्व प्रधान मदन गोपाल सिंह अविनाश मिश्र गुड्डू भभया सभासद प्रतिनिधि कुलदीप यादव जय प्रकाश दूबे उर्फ राजू दूबे राजेश गुप्ता आदि संभ्रांत जैन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

4.1K views
Click