शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

3709

बाबा भव भय हरण नाथ धाम में शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब प्रतापगढ़ प्रयागराज जिले की सीमा पर बकुलाही नदी के तट पर स्थित है प्रसिद्ध पांडव कालीन मंदिर। जिला अधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा अनिल कुमार के मार्गदर्शन में चल रहा है विशाल मेला। जेठवारा यस ओ धर्मेंद्र सिंह गणेश पटेल सहित महिला आरक्षी भी संभाल रखी है गर्भ गृह में संभाल रही है कमान नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक उर्फ मुन्ना यादव मंदिर के प्रांगण में अपने सहयोगियों के साथ संभाल लिया है कमान नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक उर्फ मुन्ना यादव के अलावा नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के कर्मचारियों ने भी शिव भक्तों की कर रहे हैं।



सेवा अध्यक्ष नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह मुन्ना यादव ने दो दो टैंकर गंगाजल की व्यवस्था प्रयागराज संगम से मंगवाकर शिव भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में रखा गया है समस्त शिवभक्त त्रिवेणी के जल से कर रहे हैं भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक वही मंदिर प्रांगण में लालजी सिंह प्रबंधक एवं भट्ठा मालिक अनिल मिश्रा अखिल सहित तमाम मंदिर से जुड़े वारियेटंर शिव भक्तों के लिए व्यवस्था शासन की व्यवस्था है कि समस्त शिवभक्त जिला अभिषेक करने के बाद सुरक्षित अपने घर को वापस अराजक तत्वों के ऊपर पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन की नजर है पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

3.7K views
Click