ओवर लोडिंग वाहनो व डग्गामार वाहनों पर चलाया एआरटीओ ने विशेष चेकिंग अभियान

5192

रायबरेली-रायबरेली जिले सिविल लाइन चौराहे सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगामी आने वाले त्योहारों व रूटीन चेकिंग में आज एआरटीओ प्रवर्तन ने मनोंज सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया। जिसमें डग्गामार वाहनों और ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे से एक दर्जन से अधिक सवारी गाड़ी का चलान किया गया ,वही से एक स्कूल वैन, और सिविल लाइंस के सामने बिना परमिट की एक लग्जरी एसी बस और डग्गामार क्रूजर कार को सीज किया गया।

कार्यवाही से डग्गामार और अवैध वाहन चालकों में हड़कंप

एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओवरलोडिंग करने वाले 5 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से एक ओवरलोड ट्रक को सीज कर दिया गया।चौराहे में एक बिना मानक के चल रही स्कूल वैन और डग्गामारी कर रही बिना परमिट की एक लग्जरी एसी बस को भी सीज किया गया।

यात्री सुविधा का ध्यान रखा गया

एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि बस में सवार सभी यात्रियों को परिवहन रोडवेज की बस में शिफ्ट कर दिया गया और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

अवैध वाहनों के खिलाफ कड़ी निगरानी

एआरटीओ प्रवर्तन की इस कार्रवाई ने डग्गामार और अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मचा दिया है। अभियान से साफ है कि विभाग ने अवैध और खतरनाक वाहन संचालन पर नकेल कसने का ठान लिया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

5.2K views
Click