इंटर मिडिएट के टापर सार्थक सिंह का सम्मान कर साईकिल गिफ़्ट किया सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने

4117

इंटर 12 वीं बोर्ड की परिक्षा में 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप करने वाले बुआ पुर निवासी पूर्व प्रधान भागीरथी सिंह के नाती मेधावी छात्र सार्थक सिंह का सम्मान करते हुए ब्वायज एंड गर्ल स्कूल एंड कालेज के चेयरमैन विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ( पिंटू तिवारी) ने साईकिल भेंट किया। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी) ने मेधावी छात्र सार्थक सिंह और उनके घर वालों को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि सार्थक सिंह होनहार और प्रतिभावान विद्यार्थी है हाईस्कूल में भी शानदार सफलता हासिल किया और इंटर मिडिएट की परिक्षा में जिला टाप कर गांव समाज क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने कहा कि हम भी विद्यालय चला रहे हैं हमे इस बात की खुशी है कि हमारे गांव समाज क्षेत्र में सार्थक सिंह जैसे प्रतिभा मौजूद हैं इसी तरह मेहनत करते रहे तो भविष्य में इस देश के गौरवशाली छात्रों की श्रेणी में खड़े होंगे।

ब्वायज एंड गर्ल स्कूल एंड कालेज के चेयरमैन विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने कहा कि हम गांव के इसी तरह के प्रतिभावान विद्यार्थियों से प्रभावित होकर विद्यालय की बुनियाद रखे हमने देखा कि जब ग्रामीण परिवेश में संसाधनों की कमी के बावजूद बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं अगर इन्हें बढ़िया कैपंस, शिक्षा व्यवस्था मिल जाय तो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं और इसी उद्देश्य से हम और मैनेजर रीना तिवारी ने ब्वायज एंड गर्ल स्कूल एंड कालेज की बुनियाद रखी जिसका प्रथम सत्र शुरू हो चुका है आप सभी के सहयोग से लगातार एडमिशन हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने मेधावी छात्र सार्थक सिंह और उनके घर वालों को भरोसा दिलाया कि सार्थक सिंह को जरुरत पड़ने पर हर संभव सहयोग किया जायेगा उनकी शिक्षा के आड़े किसी तरह की समस्या आती है तो मैं हमेशा सार्थक सिंह और उनके परिवार के साथ साथ क्षेत्र के सभी मेधावी विद्यार्थियों के लिए खड़ा रहूंगा चाहे वह किसी समाज
धर्म और जाति से हो मेरा काम प्रतिभावान विद्यार्थियों को सहयोग करना है।

सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी सार्थक सिंह के घर पहुंच कर सार्थक सिंह को माल्यार्पण कर साईकिल करने पर सार्थक सिंह के पिता मनोज कुमार सिंह ने विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है की सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी कारोबारी व्यस्तता के बावजूद सार्थक सिंह का उत्साहवर्धन करने के लिए घर तक आए इससे साबित होता है कि विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी गांव समाज और शिक्षा के प्रति समर्पित और चिंतित व्यक्तिव है। इस अवसर पर सूर्य बक्स सिंह, राम प्रताप सिंह, संतोष पाण्डेय, शिक्षक सुभाष पांडेय, प्रभात पांडेय, जितेन्द्र सिंह शेखर, गोलू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

4.1K views
Click