39 रुपये लगाकर सो गया, सुबह नींद खुली तो बन चुका था करोड़पति

4448

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मजदूर मंगल सरोज ने ड्रीम 11 पर 39 रुपये लगाकर 4 करोड़ रुपये जीत लिये. इस खबर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. चायल तहसील के घासी राम का पुरवा गांव निवासी मंगल हापुड़ में प्लाई बोर्ड पर काम करता है. 29 अप्रैल को पंजाब और CSK के मैच में उन्होंने ये बाजी जीती, जिसकी सूचना SMS से उनको मिली. इसके बाद वह खुशी से उछल पड़ा. कौशांबी के मजदूर मंगल सरोज की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने Dream 11 पर पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में 39 रुपये लगा दिए. उनकी बनाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 4 करोड़ रुपये जीत लिये. मंगल ने बताया कि वह काफी समय से Dream 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

कितना पढ़ा है मंगल

मंगल सरोज केवल पांचवीं तक पढ़े हैं और उनका परिवार बहुत ही गरीब है. आज भी उनका घर कच्चा है. साल 2017 में उनकी शादी नौबस्ता गांव में हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. ड्रीम 11 में 4 करोड़ जीतने के बाद उनकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है और गांववाले उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं. इससे उनके घर में भीड़ लग गई. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पंजाब VS सीएचके के मैच में मिली जीत

मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज दूसरों की जमीन पर खेती करते हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी है. परिवार में छह बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है. गरीबी में जीवन बिताने वाले इस परिवार में अब मंगल की जीत से खुशी की लहर है. गांववाले भी इस खबर से काफी खुश हैं.

अब तक मंगल सरोज ने कुल 77 बार टीम बनाई

मंगल सरोज ने बताया कि वह मार्च से ड्रीम 11 पर 39 रुपये लगाकर गेम खेल रहे हैं. उन्होंने 29 अप्रैल को एक टीम बनाई और 4 करोड़ रुपये जीत लिये. हालांकि, उन्हें पूरी रकम नहीं मिलेगी. टैक्स कटने के बाद उन्हें करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपये ही मिलेंगे. मंगल ने कुछ महीने पहले ही ड्रीम 11 पर टीम बनाना शुरू किया था. कई बार उन्हें सफलता नहीं मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगल सरोज ने मार्च महीने से Dream11 पर गेम खेलना शुरू किया था. अब तक उन्होंने कुल 77 बार टीम बनाई थी, लेकिन हर बार उन्हें असफलता ही मिली. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य

4.4K views
Click