Nift रायबरेली की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखी फैब्रिक प्रिंटिंग और मॉडल मेकिंग की बेहतरीन बारीकियां

10476

Nift Raebareli -राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी), रायबरेली में चल रही ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2025 के दूसरे सप्ताह के तीसरे दिन विद्यार्थियों को डिजाइन से जुड़े दो महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

दिन की शुरुआत डाइंग और फैब्रिक प्रिंटिंग की कार्यशाला से हुई, जिसका संचालन सपना कुशवाहा, सहायक प्राध्यापक, एनआईएफटी रायबरेली द्वारा किया गया। इस सत्र में विद्यार्थियों ने रंगों के संयोजन, प्रिंटिंग तकनीकों और कपड़ों पर कलात्मक अभिव्यक्ति के विभिन्न प्रयोग सीखे।

दूसरे सत्र में मॉडल मेकिंग और कंसेप्चुअल डिजाइन की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने पेपर और क्ले का उपयोग कर रचनात्मक मॉडल तैयार किए। यह सत्र अभिषेक, सहायक प्राध्यापक, एनआईएफटी रायबरेली एवं एस ए वेंकटसुब्रमण्यम द्वारा संचालित किया गया। इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों ने डिजाइन की सोच को मूर्त रूप देना सीखा।

कल कार्यशाला के दूसरे सप्ताह का अंतिम दिन होगा, जिसमें अब तक सीखी गई गतिविधियों की प्रस्तुति और विद्यार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे। एनआईएफटी रायबरेली की यह कार्यशाला छात्रों के रचनात्मक विकास और व्यावहारिक ज्ञान को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हो रही है।

Anuj Maurya Report

10.5K views
Click