RAEBARELI DESK– रायबरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रो की बात की जाए तो विकास और स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। गांव की नालियां गंदगी से जाम पड़ी हैं। सफाई कर्मचारी पिछले कई सालो से गांव में नहीं आए ही नहीं हैं। हां संबंधित अधिकारियो के आशीर्वाद से सफाई कर्मचारी की तन्खाव समय से खाते में आ रही है
केस- 1
राही ब्लॉक के ग्राम ढोलबज़ा के स्थानीय निवासी भोला यादव ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति में ग्रामीणों को खुद नालियों की सफाई करनी पड़ती है। बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है। नालियों का गंदा पानी घरों के दरवाजों तक पहुंच जाता है। सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी रहती है।कई बार शिकायत भी की गई लेकिन मामला ठंडे बस्ते में दबा दिया जाता है

केस- 2
रायबरेली जिले के थाना डीह क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा खतौंधन में स्वच्छता व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गई है। गांव में सरकारी हैंडपंप के आसपास की नालियां और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई महीनों से सफाई कर्मचारी गांव में नहीं आए हैं। नालियों की नियमित सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे मच्छरों और अन्य कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
संबंधित विभाग की ओर से इस समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही कूड़े के निस्तारण की कोई व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी किया है। उन्होंने स्वच्छता को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं, लेकिन जिले में जिम्मेदार अधिकारी की उदासीनता के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।
जाम नालियों से दूषित पानी का निकास न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी केवल अधिकारियो और जनता को बेवकूफ़ समझते है और खानापूर्ति के रूप में एक दो जगह फोटो खिचवा कर अपना कॉलर सीधा कर लेते है जिले में लगभग 500 गांव ऐसे है जहाँ आजतक ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारियों को देखा ही नहीं कभी भी..
फिलहाल अब ग्रामीण खुद कहने लगे है की कार्यवाही के नाम केवल अधिकारियो से जुमले बाज़ी ही सुनने को मिलेगी जो भी कार्य हो स्वयं अपने खुद के व्यवस्था से ही करवाओ..
ANUJ MAURYA REPORT


