सलोन,रायबरेली।आम के मोलभाव को लेकर मनबढ़ दुकानदारों ने एक दलित युवक को लकड़ी के फाण्टी और लाठी डंडे से जमकर पीटा है।वही घटना की सूचना थाने लेकर गए पीड़ित की एफआईआर पुलिस ने हिन्दू संगठन के दखल के बाद दर्ज की है।कोतवाली अंतर्गत सिरसिरा निवासी देवदत्त पुत्र राम हरख ने आरोप लगाया है कि उसने विपक्षी सोहिल पुत्र इजराल से तीन किलो आम खरीदा था।इसके बाद कुछ कम पैसे लेने के लिए दुकानदार से कहा था।

आरोप है कि इतने में मनबढ़ दुकानदार सोहिल इजराल और नफीस निवासी रतासो ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी।युवक ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो मनबढो ने लकड़ी की फाण्टी लाठी डंडे से उसके पीठ और हाथ पैर पर जमकर मारा पीटा है।पीड़ित पक्ष ने बताया कि जब वह पुलिस के पास पहुँचा तो काफी देर तक टालमटोल करते रहे।जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने हिन्दू संगठन के नेताओ से न्याय की फरियाद की है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट


