बिना आर्मड केबल के लगाए जा रहे जिले में स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से चल रहा बड़ा खेल

13879

रायबरेली –बिजली चोरी रोकने और सही बिल उपलब्ध कराने के लिए उपभोक्ताओं के घरों पर आर्मड केबल के साथ स्मार्ट मीटर लगाने का शासन द्वारा निर्देश है। शहर या ग्रामीण क्षेत्रो में एक तो स्मार्ट मीटर लगाने का काम धीमी गति से चल रहा है वहीं, दूसरी तरफ बिना आर्मर्ड केबल लगाए ही नियमों को ताक पर रखकर स्मार्ट मीटर लगा दिए जा रहे हैं। इससे बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाएगा।

ताज़ा मामला मील एरिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 बरवारी पुर का है जहाँ स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर गांव की जनता को बनाया जा रहा बेवकूफ नार्मल केबल पर ही टांग दिया स्मार्ट मीटर और लोगो से वसूले जा रहे 100–100 रुपए जबकि नियम में आर्मर्ड केबल पर स्मार्ट मीटर लगाने का है आदेश। जो उपभोक्ताओं को खरीदकर नहीं लाना है। विभाग द्वारा चयनित कंपनी पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाएगी।

यह व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क है। पहले मीटर लगने पर उपभोक्ता को सर्विस केबल खरीदकर लाना पड़ता था, लेकिन अब स्मार्ट मीटर के साथ उपभोक्ता को आर्मर्ड केबल मुफ्त में दिया जाएगा। जब वार्ड में नार्मल केबल पर स्मार्ट मीटर लगने की जानकारी स्थानीय सभासद प्रतिनिधि को हुई तो मौके पर पहुंच कर ठेकेदारों के द्वारा मनमानी करने पर तुरंत रोक दिया और वार्ड के लोगों को बताया कि आर्मर्ड केबल के साथ ही स्मार्ट मीटर लगाए नहीं तो न लगवाएं। फिलहाल यह कोई नया मामला नहीं है इसके पहले भी जहां-जहां भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं अब तक वहां पर ना तो उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के उपयोग की कोई भी जानकारी दी गई और ना ही उनके स्मार्ट मीटर में आर्मड केबल का इस्तेमाल किया गया कहीं ना कहीं यह साफ जाहिर हो रहा है कि  स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में बहुत बड़ा खेल चल रहा है..

अनुज मौर्य रिपोर्ट

13.9K views
Click