जिला अस्पताल में निजी एम्बुलेंस चालको की दबंगई हर रोज होता विवाद,मरीज तीमारदार सुरक्षा कर्मी परेशान

451

फतेहपुर –यूपी के फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल को प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों ने अपना अड्डा बना रखा है, जो यहां से मरीज लेकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराते है,। और निजी अस्पताल इसके एवज में उनको कमीशन के तौर पर खुश बख्शीश भी देते है, जिला अस्पताल के सामने प्राइवेट एंबुलेंस संचालक 24 घंटे दस्तक देते रहते हैं, और इसी फिराक में रहते हैं कि कोई तीमारदार मिले और हमारा कमीशन का खेल शुरू हो कहीं ना कहीं सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की मिली भगत से प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी सरकारी अस्पताल में दबंगई दिखाते हैं वही बात करें सरकारी अस्पताल में आज एक प्राइवेट एंबुलेंस कर्मी द्वारा जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी से बहस करते नजर आए जिसमें उन्होंने साफ तौर से कहा की मैं यहां का स्टाफ हूं और मैं यहां से मरीज लाता ले जाता हूं यहां कोई भी सरकारी एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच पाती है इसलिए हम लोग खड़े होकर यहां से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों तक पहुंचाते हैं ताकि उनका समुचित इलाज हो सके।

अपर्णा सिंह रिपोर्ट

451 views
Click