Temple Demolished : रायबरेली में PWD ने तोड़ा धार्मिक स्तंभ आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

24384


RAEBARELI -रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा एक धार्मिक स्तंभ को बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रायबरेली-फतेहपुर हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने PWD पर मनमानी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, PWD के कर्मचारियों ने आज सुबह गांव में स्थित एक पुराने धार्मिक स्तंभ को अचानक जेसीबी से गिरा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्तंभ कई दशकों से वहां मौजूद था और इससे किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि PWD ने स्तंभ को तोड़ने से पहले न तो कोई नोटिस दिया और न ही ग्रामीणों से किसी तरह की बातचीत की।
स्तंभ तोड़े जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने PWD के इस कृत्य पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए रायबरेली-फतेहपुर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। प्रदर्शनकारियों ने PWD के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।वही उच्च अधिकारियो ने THE REPORTS TODAY टीम को बताया की विभाग द्वारा पूर्व में संस्थान को चिट्ठी भेजी गई थी जिसपर संस्थान द्वारा अप्रूवल दे दिया गया था.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना था कि जब तक PWD के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे अपना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल आगे जानकारी की मुताबिक पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों द्वारा यह स्थानीय लोगों को बताया गया है कि मंदिर के लिए दूसरी जगह देखी जा रही है जहां पर मंदिर का फिर से निर्माण करवाया जाएगा और पूरे निर्माण का खर्चा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा वहन किया जाएगा.. वहीं पूरे मामले में जॉइन मजिस्ट्रेट सहित कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौजूद है

अनुज मौर्य रिपोर्ट

24.4K views
Click