महराजगंज रायबरेली-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महराजगंज इकाई ने कस्बे के कन्या उच्च कम्पोजिट विद्यालय परिसर में बैठक कर सरकार की स्कूलों के मर्जर नीति के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है।
सोमवार को हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने यूपी सरकार के इस कदम को गलत बताते हुए कहा कि मर्जर प्रक्रिया से शिक्षकों के पदोन्नति पर ही नहीं गरीब तबके के नौनिहालों के भविष्य पर भी कुठाराघात है। पूर्व की सरकारों द्वारा हर बच्चे को शिक्षा दिलाए जाने के लिए कम आबादी पर भी स्कूल बनाए गए हैं। जबकि वर्तमान सरकार उन विद्यालयों को बंद करना चाह रही है। ऐसे में विकास खण्ड के पचास से कम छात्र संख्या वाले 46 विद्यालय मर्जर की सूची में शामिल हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने बताया कि सोमवार को 40 से अधिक स्कूलों की विद्यालय प्रबंध समिति ने मर्जर के विरोध में हस्ताक्षर कर असहमति प्रस्ताव दिया है। प्रबंध समिति के दिए गए प्रस्तावों को संगठन के उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर संघ की संरक्षक सावित्री दीवान, दयाशंकर अवस्थी, उमेश गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश द्विवेदी, मंजू मिश्रा,रजनी सिंह, अनुकेतिका पटेल, साइकुल निशा, संतोष गुप्ता, राम सुमिरन, अशोक कुमार, मोहम्मद नशीम, प्रशांत कुमार, अमरपाल, रमेश, जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट


