महराजगंज रायबरेली
बरसात के मौसम में बढ़ते संचारी रोगों के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार द्विवेदी ने बुधवार को महराजगंज क्षेत्र के कई गांवों बावन बुजुर्ग बल्ला, अलारगंज, पूरे जमादार व नरई गोशाला का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बबुरीहा में स्कूली बच्चों से संवाद कर उन्हें संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया।डॉ. द्विवेदी ने ग्रामीणों को बताया कि बारिश के दिनों में जलजनित और मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, पशुओं की देखभाल में लापरवाही न बरतने और समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी।विद्यालय में बच्चों को हाथ धोने की विधि, साफ पानी पीने और खुले में शौच से बचने की शिक्षा दी गई। उन्होंने बताया कि पशुओं में फैलने वाले रोग जैसे गलघोंटू, खुरपका-मुंहपका आदि से सतर्क रहना जरूरी है।निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, दिनेश चौधरी, छोटे लाल मिश्रा, प्रतिभा सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने सीवीओ की इस जनजागरूकता पहल की प्रशंसा की और भरोसा जताया कि इससे गांवों में रोग नियंत्रण में मदद मिलेगी।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट